आज मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में लोहड़ी का पावन पर्व पवित्र मंत्रोउच्चारण के साथ लोहड़ी अग्नि को प्रज्जलवित कर बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मनोहर मैमोरियल शिक्षण समिति के प्रधान राजीव बतरा, महाविद्यालय के उपाध्यक्ष संजीव बतरा, महाविद्यालय की प्राचार्या डा. जनक मैहता, मनोहर मैमोरियल पी.जी. महाविद्यालय के प्रिंसिपल डा. गुरचरण दास, वरिष्ठ सदस्य एस.एस. मल्होत्रा, प्रमुख समाजसेवी उषा दहिया, उषा बतरा, इन्द्रसैन बतरा, समस्त स्टाॅफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने पवित्र अग्नि के समक्ष आहूति डाल इस पर्व को मनाया व सभी को लोहड़ी व मकर संक्राति पर्व की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सुन्दरी मुन्दरी हो, तेरा कौन विचारा हो, लोहड़ी-लोहड़ी लकड़ी जैसे पारम्परिक गीतों को गाकर इस उत्सव को मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, स्टाॅफ सदस्यों व विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण को प्रदूषण रहित बनाने व अन्य 10 लोगों को अपने-अपने स्तर पर जागरुक करने की शपथ दिलवाई। समस्त प्रबंधक समिति के सदस्यों व महाविद्यालय प्राचार्या ने आज के सफल आयोजन के इंचार्ज असिसटेंट प्रोफेसर सुमनलता व प्रवक्ता सुनीता तलवाड़ सहित समस्त स्टाॅफ को बधाइयां प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

#Lohari #HappyLohri #Makersankranti #lohariparv #cdlu #education #college #mmpgcollege