विश्व पर्यावरण दिवस पर बीएड कॉलेज में विद्यार्थियों ने पेड़ों पर टांगे ‘बर्ड हाऊस’
पक्षियों को आश्रम के साथ इनके दाना-पानी का प्रबंध करना हमारा कर्तव्य : डॉ. जनक

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मनोहर मैमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में ईएसएमसी, एनएसएस व इको क्लब के द्वारा बर्ड हाऊस बनाने की गतिविधि करवाई गई। फाईन आर्ट विभाग से सहायक प्रोफेसर अमनप्रीत कौर की देखरेख में आयोजित इस गतिविधि में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बर्ड हाऊस बनानकर कॉलेज परिसर में लगे पेड़ों पर टांगा ताकि पक्षी इनमें विश्राम कर सकें। इसके आयोजन का उद्देश्य छात्रों, फैकल्टी और कर्मचारियों में व्यवहारिक अनुभव प्रदान करना रहा जो स्थानीय पक्षी प्रजातियों के संरक्षण और कल्याण में योगदान देता है।

इस दौरान अमनदीप कौर के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों को पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ सामग्रियों का उपयोग करके पक्षी घरों का निर्माण करने का अवसर मिला। विद्यार्थियों ने भी बड़े उत्साह के साथ बर्ड हाऊस बनाए और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ गर्मी के मौसम में पक्षियों के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह करने का संकल्प दोहराया।

विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को प्रकृति के जिम्मेवार प्रबंधक बनने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। यह एक अनुस्मारक के रूप में कार्य करता है कि प्रत्येक व्यक्ति के कार्य चाहे कितने छोटे हो, भविष्य की पीढिय़ों के लिए, हमारे पर्यावरण को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी पक्षीयों को होती है। दाना-पानी न मिलने के कारण काफी संख्या में पक्षी अपने प्राण तक त्याग देते हैं। ऐसे में हम सबका कर्तव्य बनता है कि पक्षियों को आश्रय प्रदान करने के साथ-साथ उनके दाना-पानी का भी प्रबंध करना चाहिए। पक्षी भी हमारे पर्यावरण का एक हिस्सा है। हमें इनके संरक्षण में योगदान देना चाहिए।

#mmpgcollege #environment #WorldEnvironmentDay2023 #emcee #NSS #EcoClub #cdlu #education #college #teacher