मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय, फतेहाबाद में आज होली के अवसर पर मास्टर शैफ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बी.एड., डी.एल.एड. व बी.ए.बी.एड. के विद्यार्थियों में फायरलैस कुकिंग द्वारा बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जिसकी निर्णायक मंडल के रुप में उपस्थित सुनीता तलवाड़, डा. कमला जोशी व मधु मैहता ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। मीठा बनाओ प्रतियोगिता में जतिन व पूजा की टीम ने प्रथम, किरणदीप कौर व ज्योति की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार से स्नैक्स बनाओ प्रतियोगिता में मनजीत कौर, प्रभतीज कौर व दिक्षा की टीम प्रथम, नैनसी, पलक, हरजीत कौर व पूनम रानी की टीम ने द्वितीय और साक्षी व संजना की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के उपरांत स्टाॅफ व विद्यार्थियों के लिए गेम्स का आयोजन किया गया जिसका समस्त स्टाॅफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने लुप्त उठाया। इस अवसर पर डा. कविता बतरा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं महाविद्यालय में होती रहनी चाहिए। इससे विद्यार्थियों की सृजनात्मक शक्ति का विकास होता है और वह नई चीजों को बनाना सीखता है। यह प्रतियोगिता महाविद्यालय के फाइन आर्ट व सांस्कृतिक क्लब द्वारा सम्पन्न करवाई गई। महाविद्यालय प्राचार्या डा. जनक रानी ने कार्यक्रम प्रभारी अमनप्रीत कौर व डा. ज्योति चैधरी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी व होली पर्व पर समस्त स्टाॅफ व विद्यार्थियों को पानी रहित व तिलक होली मनाने का संदेश दिया।

#cooking #competition #cookingwithoutfire #holi #festival #cdlu #education #College #teacher #mmpgcollege








Source