बीएड कॉलेज में सडक़ सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस ने करवाई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
जिला निर्वाचन कार्यालय ने विशेष कैम्प लगाकर विद्यार्थियों के बनाए गए नए वोट
फतेहाबाद।

मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में सडक़ सुरक्षा को लेकर जहां यातायात थाना फतेहाबाद द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वहीं लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा नए वोट बनाने के लिए विशेष कैम्प भी आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों को लेकर कॉलेज के विद्यार्थियों में काफी उत्साह नजर आया।

विद्यार्थियों को सुरक्षा सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर थाना यातायात फतेहाबाद द्वारा कॉलेज में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा करवाई गई जिसमें विद्यार्थियों से सडक़ सुरक्षा को लेकर प्रश्न पूछे गए। इस परीक्षा में बीएड प्रथम, बीएड द्वितीय, बीएबीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष से कुल 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के बाद प्राप्त अंकों के आधार पर 3 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इनमें बीएड प्रथम वर्ष से पूनम व ज्योति तथा बीएड द्वितीय वर्ष से रोहताश शामिल रहे। चयनित तीनों विद्यार्थी प्रतियोगिता के दूसरे चरण में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने इन विद्यार्थियों को बधाई दी और आगामी परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इसके अलावा जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा नए वोटर कार्ड बनाने को लेकर कॉलेज प्रांगण में विशेष कैम्प आयोजित किया गया। इस कैम्प में ऐसे विद्यार्थियों जिनकी आयु जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की हो जाएगी, उन विद्यार्थियों के वोटर कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण किया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय से पहुंचे कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को उनके वोट का महत्व बताया। कैम्प में काफी संख्या में विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया।








Source