बीएड कॉलेज में ‘मनोहर हरियाणा रंगोत्सव’ कार्यक्रम 30 को, 25 स्कूलों के विद्यार्थी लेंगे भाग
कार्यक्रम में हरियाणवीं संस्कृति व सभ्यता की भी दिखेगी झलक
फतेहाबाद।
हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद द्वारा इनर व्हील क्लब ‘गूंज’ व पंजाब नेशनल बैंक के संयुक्त तत्वाधान में ‘मनोहर हरियाणा रंगोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने बताया कि महाविद्यालय प्रांगण में 30 अक्तूबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रमुख समाजसेवी आलोक मुखी होंगे। कार्यक्रम को लेकर कॉलेज में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। कॉलेज के विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ इनर व्हील क्लब ‘गूंज’ की सदस्य भी तैयारियों में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर गु्रप डांस/प्ले, सोलो डांस, सिंगिंग व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिले के 25 स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण पूर्णत: कम्प्यूराइज्ड ‘हरियाणा को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता’ होगी। इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों जहां शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा वहीं हरियाणवीं संस्कृति व सभ्यता की भी इसमें झलक दिखेगी। हरियाणवी आभूषण, चुनरी, जूती के अलावा स्वादिष्ट व लजीज व्यंजनों की स्टाल भी लगाई जाएंगी। सेल्फी कॉर्नर, 1 मिनट गेम्स व तम्बोला आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।





Source