बीएड कॉलेज में ‘मनुष्यों में नैतिक मूल्यों की आधारशिला रखना’ विषय पर व्याख्यान
फतेहाबाद।
मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में आध्यात्मिक प्रकोष्ठ की तरफ से ‘मनुष्यों में नैतिक मूल्यों की आधारशिला रखना’ विषय पर एक व्याख्यान करवाया गया। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की तरफ से स्वामी विज्ञानानंद ने कार्यक्रम में शिरकत की और विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों व अध्यात्म के बारे में जानकारी दी। स्वामी विज्ञानानंद जी महाराज व कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वामी विज्ञानानंद ने बताया कि आज के समय में युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों व अध्यात्म से दूर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को आध्यात्मिक शिक्षा देने की आवश्यकता है जिससे वह अपना संपूर्ण विकास कर सकें। अध्यात्म ही व्यक्ति के आंतरिक मूल्यों का विकास करता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे और सभी स्वामी जी के विचारों को सुनकर लाभान्वित हुए। अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. जनक रानी ने स्वामी विज्ञानानंद का धन्यवाद किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आध्यात्मिक प्रकोष्ठ की इंचार्ज सुनीता तलवाड़, सहायक सदस्य सुमन लता, रेखा रानी और कमला जोशी को बधाई दी।








Source