इन्नरव्हील क्लब और बीएड कॉलेज द्वारा धांगड़ स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
चिकित्सकों ने छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की बेहतर स्वास्थ्य को लेकर दिए आवश्यक सुझाव
फतेहाबाद।
इन्नरव्हील क्लब ऑफ फतेहाबाद गूंज और एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन फतेहाबाद के कम्यूनिटी केयर क्लब के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धांगड़ में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. सुमेधा अरोड़ा, डॉ. आशिमा अरोड़ा व डॉ. मेघा नारंग ने अपनी सेवाएं दी और विद्यालय में पढऩे वाली छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की और बेहतर स्वास्थ्य को लेकर आवश्यक सुझाव भी दिए। एमएम शिक्षण महाविद्यालय से कार्यक्रम इंचार्ज डॉ. गुंजन बजाज और इन्नरव्हील क्लब ऑफ फतेहाबाद गूंज की प्रधान सुमेधा अरोड़ा ने शिविर में पहुंचे अतिथियों व क्लब सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रिंसीपल रामकुमार दहिया व इन्नरव्हील क्लब ऑफ फतेहाबाद गूंज से फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ. रिचा मदान ने की। डॉ. मदान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य पर ध्यान देने की अपील की और कहा कि अगर हम स्वस्थ होंगे तभी बेहतर ढंग से पढ़ाई कर पाएंगे।
शिविर में छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच करते हुए क्लब प्रधान डॉ. सुमेधा अरोड़ा ने उनकी स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं को जाना और इनके समाधान को लेकर आवश्यक सुझाव दिए। डॉ. आशिमा अरोड़ा व उनकी टीम द्वारा लड़कियों के दांतों की जांच की गई और दांतों की देखभाल को लेकर टिप्स दिए। उन्होंने छात्राओं से दिन में रेगुलर दो बार ब्रश अवश्य करने और कोई समस्या होने पर तुरंत दंत चिकित्सक से सलाह लेने को कहा। डॉ. मेघा नारंग ने भी छात्राओं को स्वास्थ्य से जुड़ी सामान्य समस्याओं के बारे में मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि लड़कियों को किशोरावस्था में शरीर में होने वाले बदलाव के बारे में बताया और विभिन्न बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए अपनी सेहत के प्रति हमेशा जागरूक रहने को कहा। स्कूल प्रिंसीपल रामकुमार दहिया ने विद्यालय में लगाए गए मेडिकल कैम्प के लिए क्लब सदस्यों व एमएम शिक्षण महाविद्यालय का धन्यवाद किया। शिविर के दौरान महाविद्यालय की तरफ से बच्चों को ब्रश और टूथपेस्ट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर इन्नरव्हील क्लब ऑफ फतेहाबाद गूंज से फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ. रिचा मदान, रीत मक्कड़, आशिमा अरोड़ा, मेघा नारंग सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।








Source