सोनिया ने सजाई सबसे सुंदर मेहंदी, जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी छाई बीएड कॉलेज की छात्राएं
फतेहाबाद।
मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय मेंं आज करवा चौथ के उपलक्ष्य में महिला प्रकोष्ठ की ओर से मेहंदी लगाओ और करवा सजाओ प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में बीएड, बीएबीएड, डीएलएड की छात्राओं भाग लिया और एक-दूसरे के हाथों में मेहंदी लगाकर और रंग-बिरंगे करवे सजाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का संचालन महिला प्रकोष्ठ की इंचार्ज सहायक प्रवक्ता सुमन बिश्नोई द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका सहायक प्रवक्ता डॉ. कविता बत्रा, सुनीता तलवाड़ और रेखा द्वारा निभाई गई। मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में सोनिया ने प्रथम, किरन, सीता व बिंदु ने द्वितीय स्थान पाया वहीं पूनम तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने विजेता विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। दूसरी ओर जिला चुनाव कार्यालय फतेहाबाद के निर्देशानुसार मनीराम गोदारा महिला महाविद्यालय भोडियाखेड़ा में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी एमएम बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। निबंध लेखन में कॉलेज की बीएबीएड प्रथम वर्ष की छात्रा आरती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और वहीं बीएबीएड द्वितीय वर्ष से पलक रानी तृतीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में बीए बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने विजेता छात्राओं को बधाई दी है।