सडक़ सुरक्षा को लेकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एमएम बीएड कॉलेज की टीम रही तीसरे स्थान पर
फतेहाबाद।
जिला यातायात पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा को लेकर भूना में जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिलेभर के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। फतेहाबाद के मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय की टीम ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर एमएम शिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने विजेता विद्यार्थियों व टीम इंचार्ज प्रो. रेखा को बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा, जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद व पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाइवे, हरियाणा करनाल के निर्देशानुसार शुक्रवार को भूना के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में सडक़ सुरक्षा को लेकर जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में जिले के अनेक स्कूलों व कॉलेजों से टीमों ने भाग लिया। एमएम बीएड कॉलेज से तीन विद्यार्थियों की टीम जिसमें बीएड प्रथम वर्ष से पूनम व ज्योति व बीएड द्वितीय वर्ष से रोहताश शामिल थे, ने प्रो. रेखा के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में भाग लिया और सडक़ सुरक्षा को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है।