शानदार रहा एमएम बीएड कॉलेज का परिणाम, बीएड द्वितीय वर्ष में निशिमा रही प्रथम
फतेहाबाद।
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा द्वारा घोषित बीएड द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में फतेहाबाद के मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। एमएम शिक्षण महाविद्यालय का बीएड द्वितीय वर्ष का परिणाम शानदार रहा है। कॉलेज की परीक्षा इंचार्ज डॉ. गुंजन बजाज ने बताया कि कॉलेज की छात्रा निशिमा ने 81.57 प्रतिशत अंक लेकर जहां प्रथम स्थान हासिल किया वहीं ममता 80.43 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा छात्रा वैशाली ने 79.43 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। इस शानदार परिणाम पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी व परीक्षा इंचार्ज डॉ. गुंजन बजाज ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्राचार्या ने कहा कि कॉलेज के स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों द्वारा की गई कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि हर साल की तरह इस वर्ष भी कॉलेज के विद्यार्थियों ने सीडीएलयू में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखा है।




Source