मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय, फतेहाबाद में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग, लेख-लेखन व पी.पी.टी. प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान शीर्षक पर पोस्टर, लेख व पी.पी.टी. के माध्यम से विज्ञान के योगदान को दर्शाया व साथ ही छात्रों ने प्राकृतिक संसाधन व उर्जा संसाधनों के संरक्षण पर भी व्याख्यान दिया। छात्रों द्वारा जल संरक्षण व उर्जा संरक्षण के महत्व को पोस्टर के माध्यम से दर्शाया व नई वैज्ञानिक खोजो के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर महाविद्यालय की पूर्व छात्रा काजल को रावल कालेज आॅफ ऐजुकेशन में इंटर काॅलेज पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में निशिमा ने प्रथम, महक ने द्वितीय व पूनम रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लेख-लेखन प्रतियोगिता में निशिमा ने प्रथम, सारा ने द्वितीय व नैनसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पी.पी.टी. प्रतियोगिता में तनवी ने प्रथम, सिमरन ने द्वितीय व सक्षम और जतिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डा. जनक रानी ने सभी विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया व विज्ञान दिवस की बधाई दी।

#NationalScienceDay_2023 #science #CVRaman #cdlu #college #education #teacher #mmpgcollege








Source