मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद के आईक्यूएसी विभाग की ओर से वर्ष 2023-24 सत्र की तैयारियों को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में मनोहर मैमोरियल एजुकेशन समिति के प्रधान राजीव बत्रा, महासचिव विनोद मेहता एडवोकेट, शिक्षण महाविद्यालय के उपप्रधान संजीव बत्रा, प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने भी भाग लिया। मीटिंग में विशेष आमंत्रित सदस्यों में डॉ. राजेश मेहता, प्राचार्य चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिय़ाखेड़ा, सुनीता मदान प्रिंसीपल एसबीपी डीएवी स्कूल फतेहाबाद, प्रदीप कुमार एलुमनाई के अलावा महाविद्यालय स्टाफ सदस्यों में आईक्यूएसी विभाग की इंचार्ज डॉ. कविता बत्रा, डॉ. गुंजन बजाज, सुमनलता बिश्नोई, अमरजीत कौर, डॉ. नरेन्द्र कुमार व ललित कुमार भी मौजूद रहे। मीटिंग का मुख्य एजेण्डा आगामी सत्र के लिए नए गोल सैट करना, पाठ्यक्रम के अतिरिक्त वैल्यु एडिड कोर्स, स्किल डेवेलपमेंट कोर्स, शॉर्ट टर्म कोर्स व प्रैक्टिकल बेस टीचिंग व लर्निंग, क्वालिटी इन्हासमेंट, ई-स्टूडियो का निर्माण, फैक्लटी डेवेलपमेंट प्रोग्राम जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों से सुझाव लेकर आगामी सत्र 2023-24 में उसे क्रियान्वित करने पर सभी ने अपनी सहमति प्रदान की। मीटिंग के अंत में प्रधान राजीव बत्रा व प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने सभी विशेष आमंत्रित सदस्यों व स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद करते हुए वर्ष में कम से कम 7 बार इस तरह की मीटिंग का आयोजन करने का आग्रह किया।






Source