बीएड व डीएलएड के विद्यार्थियों ने सीनियर्स को रंगारंग कार्यक्रम के साथ दी विदाई
फतेहाबाद।
मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में बीएड व डीएलएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा अपने सीनियर विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक रानी एवं समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस अवसर पर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा जहां शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया वहीं उन्होंने अपने सीनियर्स को टाइटल देकर उन्हें विदाई गीत के साथ विदाई दी। कार्यक्रम में मंच संचालक की भूमिका अर्चना एवं वैशाली ने निभाई। बीएड से दिव्या को मिस फेयरवैल और आजाद को मिस्टर फेयरवैल चुना गया वहीं डीएलएड से हरजीत कौर को मिस फेयरवैल और मोहित अरोड़ा को मिस्टर फेयरवैल का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की गेम्स का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम इंचार्ज व अन्य स्टाफ सदस्यों को भी बधाई दी।








Source