बीएड कॉलेज में विद्यार्थियों ने ली पृथ्वी को हरा-भरा बनाने की शपथ
फतेहाबाद।
मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में पर्यावरण स्थिरता प्रबंधन सैल द्वारा वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा इको मैगजीन के माध्यम से विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों से अवगत करवाया। इस प्रतियोगिता में संदीप ने प्रथम, मनीषा ने द्वितीय तथा सुमन कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को पौधारोपण कर हरियाली फैलाने का संदेश देते हुए कहा कि पेड़ों व पर्यावरण को बचाना हमारा नैतिक कर्तव्य तो है ही, साथ ही भविष्य की हमारी पीढिय़ों के लिए पर्यावरण के दिए हुए उपहारों को सहज कर रखना भी हमारी जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि मानसून का मौसम पौधारोपण के लिए सर्वश्रेष्ठ समय माना जाता है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने और उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने पौधारोपण करने, पर्यावरण को संरक्षित करने व धरती को हरा-भरा बनाने की शपथ ली।