केन्द्र सरकार की पहल पर एमएम बीएड कॉलेज में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा
विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रांगण में की साफ-सफाई, स्वच्छता की ली शपथ
फतेहाबाद।
भारत सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर विशेष अभियान 3.0 की घोषणा की है। फतेहाबाद के मनोहर मेमोरियल शिक्षण संस्थान में आज एनएसएस एवं स्पोर्ट्स और योगा क्लब के संयुक्त तत्वाधान में इस विशेष अभियान यानि देशभर में स्वच्छता को संस्थागत बनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस अभियान के तहत विद्यार्थियों को जहां स्वच्छता की शपथ दिलाई गई वहीं विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज प्रांगण को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। एनएसएस इंचार्ज डॉ. कमला जोशी एवं स्पोर्टस एवं योगा इंचार्ज पुनीत कुमार ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में समझाया।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने बताया कि स्वच्छता पखवाडक़े उत्सव का प्रारंभिक चरण 15 से 30 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। अभियान का दूसरा चरण गांधी जयंती यानि 2 अक्टूबर से शुरू होगा जोकि 31 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी भारत में स्वच्छता आंदोलन के अग्रदूत थे इसलिए स्वच्छता और स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए समय निकालना उनके और उनकी विरासत के प्रति आभार व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका है। उन्होंने विद्यार्थियों ने अपने आसपास सफाई रखने और लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने स्वच्छता अभियान में भागीदारी पर विद्यार्थियों व एनएसएस इंचार्ज डॉ. कमला जोशी एवं स्पोर्टस एवं योगा इंचार्ज पुनीत कुमार का धन्यवाद किया।








Source