एम.एम. कॉलेज ऑफ एजुकेशन का शानदार रहा बी.ए.बी.एड. का परिणाम, नैन्सी रही प्रथम
फतेहाबाद।
चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा द्वारा घोषित किए गए चार वर्षीय इंटीग्रेटीड बी.ए.बी.एड. द्वितीय सैमेस्टर सत्र 2022-26 के परीक्षा परिणामों में मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय, फतेहाबाद के विद्यार्थियों का परिणाम बहुत ही शानदार रहा। इन परीक्षा परिणामों में महाविद्यालय की छात्रा नैन्सी शर्मा ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम, निर्मल ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व सिमरन ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधक समिति के समस्त सदस्यों व महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। इसके साथ-साथ प्राचार्या ने स्टॉफ सदस्यों को भी उनकी मेहनत व लगन के लिए अत्यधिक प्रशंसा की व सभी विद्यार्थियों को भविष्य में और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा दी। प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने कहा कि कॉलेज प्रबंधक समिति का प्रयास रहा है कि कॉलेज में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर हर संभव मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। यही कारण है कि कॉलेज के विद्यार्थियों का हर साल शानदार परिणाम रहा है।