एमएम शिक्षण महाविद्यालय में बीएड रेगुलर कोर्स में दाखिले शुरू
फतेहाबाद।
मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में बीएड रेगुलर कोर्स में दाखिले शुरू हो गए हैं। दाखिले शुरू होते ही कॉलेज में काफी संख्या में विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पहुंचे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने बताया कि बीएड रेगुलर कोर्स में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2023 है। जो विद्यार्थी बीएड रेगुलर कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे विद्यार्थी कॉलेज में आकर रजिस्ट्रेशन करवाकर अपनी सीट सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने बताया के रजिस्ट्रेशन को लेकर कॉलेज में पूरी तैयारी की हुई है और विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कॉलेज स्टाफ की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। प्राचार्या ने बताया कि एमएम शिक्षण महाविद्यालय का जहां परीक्षा परिणाम शानदार रहा है वहीं कॉलेज में अनुशासन, रेगुलर कक्षाएं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मेहनती शिक्षकों की टीम इस महाविद्यालय को एक अलग पहचान देते हैं।






Source