स्थानीय मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय, फतेहाबाद में “ओपन से प्रयोजित मूक कोर्स जिसका विषय है “Basics of Gradening for Sustainable Health and Scoiety” करवाया जा रहा ह ै जिसका संचालन महाविद्यालय की
प्रवक्ता डा. कविता बतरा द्वारा किया जा रहा है । कोर्स के दूसरे भाग में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इको क्लब द्वारा पूर्णिमा सावरगावंकर ( पूर्व इसरो वैज्ञानिक तथा संस्थापक निर्देशक ’’Unriched Soil and Sole) का हमारे पर्यावरण के लिए पौधों की आवश्यकता पर एक ऑन-लाइन व्याख्यान करवाया। इस व्याख्यान में उन्होंने पौधो के प्रकार उनके प्राकृतिक वास और उनके रख-रखाव के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए पर्यावरण को शुद्ध व सुरक्षित रखने का संदेश दिया।