टेक्नोलॉजी ने जीवन को बनाया आसान, विकास के क्षेत्र में हुए क्रांतिकारी बदलाव : डॉ. किरण लता
नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर एमएम शिक्षण महाविद्यालय द्वारा वेबिनार का आयोजन

टेक्नोलॉजी ने हमारा जीवन इतना आसान बना दिया है और हमें इतनी सुख-सुविधाएं प्रदान की है, जिसके बारे में हम इससे पहले कभी कल्पना भी नहीं कर सकते थे। वहीं टेक्नोलॉजी से न सिर्फ मनुष्य का जीवन स्तर सुधरा है, बल्कि देश-दुनिया के विकास के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं। हालांकि बढ़ती टेक्नोलॉजी का बुरा प्रभाव वातावरण और मनुष्य के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। यह बात डॉ. किरण लता डंगवाल, एसोसिएट प्रोफेसर, लखनऊ विश्वविद्यालय ने मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद के आईक्यूएसी, मीडिया एवं जर्नलिज्म क्लब द्वारा नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर आयोजित ऑनलाइन वेबिनार को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए कही। वेबिनार की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने की। वेबिनार की आयोजक डॉ. कविता बत्रा व आयोजन सचिव ललित चोपड़ा ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए वेबिनार के विषय बारे विस्तार से बताया।

डॉ. किरण लता ने वेबिनार में विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज हम टेक्नोलॉजी के कारण ही आपस में जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति को समय के साथ अपडेट होना होगा, तभी वह आने वाले समय में सफलता हासिल की जा सकेगी। भारत ने भी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में रिकार्ड काम हुआ है। यही कारण है कि यहां के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का विश्व में अपना लोहा मनवाया है। सरकार भी युवाओं का स्किल क्षमता बढ़ाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने अंदर की क्षमता को पहचाने और अपनी क्षमता का सदुपयोग करते हुए देश के विकास में अपना योगदान दें। डॉ. किरण लता ने कहा कि आज हम सब टेक्नोलॉजी पर निर्भर होकर रह गए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है, जहां टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं हो रहा है लेकिन हम टेक्नोलॉजी का सही ढंग से प्रयोग करना होगा।

सोशल मीडिया को जिस उद्देश्य से बनाया गया लेकिन उसका उचित प्रयोग नहीं होता। उद्योग, कृषि, स्वास्थ्य, संचार, मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षा क्षेत्र में भी टेक्नोलॉजी के कारण क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं। आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बच्चों को स्मार्ट क्लासेस में पढ़ाया जाने लगा है, यही नहीं बच्चे अब कंप्यूटर और इंटरनेट की मदद से किसी भी विषय की जानकारी हासिल कर सकते है, इसके साथ ही घर बैठे-बैठे ही ई-लेक्चर अथवा ई-रीडिंग कर सकते हैं। टेक्नोलॉजी के फायदों के साथ-साथ इसके नुकसान भी है। इससे मनुष्य में तनाव, आलसीपन बढ़ा है। क्राइम रेट में बढ़ोतरी हुई है। प्रदूषण की समस्या बढ़ी है। मनुष्य अनेक तरह की बीमारियों का शिकार हो रहा है। ऐसे में हमें टेक्नोलॉजी का सही प्रयोग करना चाहिए। प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया और आयोजन कमेटी को सफल वेबिनार पर बधाई दी।

#IQAC #media #journalism #powerofict #cdlu #NationalTechnologyDay2023 #cdlu #mmpgcollege #education #college #teacher