Create Interactive Content With H5P

प्रैस नोट
आज स्थानीय मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद के आई.सी.टी. विभाग की तरफ से ‘Create Interactive Content with H5P’ विषय पर आनलाइन वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाॅप में डा. अंजू गांधी पी.जी.टी. मैथस राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बीघड़ ने विद्यार्थियों को H5P टूल का अपने शिक्षण में प्रयोग कर किस प्रकार उसे आकर्षक व उपयोगी बना सकते है के बारे में प्रेक्टिकल रुप से जानकारी प्रदान की तथा विद्यार्थियों द्वारा भी उस टूल को किस प्रकार प्रयोग करते है को साथ-साथ अभ्यास कर सीखा गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. जनक मैहता व आई.सी.टी. विभाग के इंचार्ज ललित चोपड़ा ने डा. अंजू गांधी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में आई.सी.टी. की धूम मची हुई है तथा प्रत्येक कार्यक्षेत्र में आज आई.सी.टी. का अत्याधिक प्रयोग हो रहा है अतः आज के समय में हमें आई.सी.टी. से जुड़ी नई-नई जानकारियों का अवश्य पता होना चाहिए इसी उद्देश्य को लेकर आज इस वर्कशाॅप का अयोजन किया गया तथा भविष्य में भी आई.सी.टी. विभाग इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन समय-समय पर करता रहेगा।