मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय, फतेहाबाद में दिनांक 02.06.2023 को बी.एड. ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि डॉं. राजेश कुमार बंसल, माननीय रजिस्ट्रार, चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी, सिरसा रहे। एम.एम. एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन श्री आत्मप्रकाश बत्रा जी ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष श्री राजीव बत्रा जी ने की।

दीक्षांत समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि और एम.एम. एजुकेशन सोसाइटी सद्स्यों तथा महाविद्यालय प्राचार्या द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके पश्चात कॉलेज छात्रा दिव्या ने मुख्य अतिथि के स्वागत में नृत्य प्रस्तुत किया। ततपश्चात कॉलेज की प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने महाविद्यालय की विगत वर्षों की प्रगति रिपोर्ट पढ़ी। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ बंसल ने कहा कि अन्य स्नातकों की अपेक्षा बी.एड. के डिग्री स्नातकों की अलग ही महत्ता है क्योंकि देश का भविष्य इन्हीं विद्यार्थियों के हाथों में है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कृत्रिम इन्टैलिजैन्स का बहुत ही महत्व है और विद्यार्थियों को इसी अनुरूप अपनी कार्यकुशलता व बुद्धिमता का उपयोग करना होगा। इसलिए उन्होंने भावी अध्यापकों से आहवान किया कि वे अपनी मेहनत, लग्न और ईमानदारी से देश के अच्छे सेवक बनकर कार्य करें। प्राचार्या के विद्यार्थियों को डिग्री देने की घोषणा के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि द्वारा कॉलेज से बी.एड. उतीर्ण विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई।

इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्री अशोक तनेजा, सचिव श्री विनोद मेहता, कोषाध्यक्ष श्री कैलाश बत्रा, महाविद्यालय उपाध्यक्ष श्री संजीव बत्रा, सोसाइटी सद्स्य श्री सतपाल आरेड़ा, श्री सुनील चैधरी, प्राचार्य एम.एम. पी.जी. महाविद्यालय, डॉ गुरुचरण दास, प्राचार्या शाह सतनाम जी शिक्षण महाविद्यालय, सिरसा डा. रजनी, एसोसिएट प्रो. डा. मीनाक्षी तथा समस्त एम.एम. शिक्षण महाविद्यालय तथा एम.एम. पी.जी. महाविद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अस्सिस्टैंट प्रो. सुमन लता और प्रवक्ता सुनीता तलवाड. ने किया।