फतेहाबाद। बीएड कॉलेज में साप्ताहिक योग शिविर का समापन, विद्यार्थियों ने योग को दिनचर्या में शामिल करने की ली शपथ

मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे साप्ताहिक योगा कैम्प का बुधवार को समापन हुआ। मनोविज्ञान क्लब एवं स्पोट्र्स व युवा क्लब द्वारा आयोजित इस शिविर में कॉलेज के स्टाफ सदस्यों व अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया और विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास किए। समापन अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने कहा कि योग का अर्थ है जोडऩा। बुद्धि, शरीर और आत्मा को एक लाइन में लाना योगा है। उन्होंने कहा कि नियमित योग करने से हम स्वस्थ रह सकते हैं और हमें कई रोगों से मुक्ति मिलती है।

उन्होंने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम वासुदेव कुटुम्बकम था जो एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य को प्रस्तुत करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर शरीर को स्वस्थ व मजबूत बनाएं। स्पोट्र्स क्लब के इंचार्ज राजेंद्र सिंह की देखरेख में आयोजित साप्ताहिक योग शिविर में विद्यार्थियों को जहां विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास करवाए गए वहीं इनके महत्व बारे भी विस्तार से जानकारी दी गई। कॉलेज एनएसएस इंचार्ज डॉ. कमला जोशी ने बताया कि शिविर के तीसरे दिन जहां पोस्टर मेकिंग कम्पीटिशन में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाकर योग के महत्व को दर्शाया वहीं चौथे दिन उन्होंने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की शपथ ली। पांचवें दिन योगा डेमोस्ट्रेशन कम्पीटिशन का आयोजन किया गया था। उन्होंने साप्ताहित योग शिविर के आयोजन के लिए स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।