‘साहित्यिक और रचनात्मक लेखन’ पर एक विशेष वैल्यू एडेड कोर्स आरंभ
lalit2025-04-15T10:23:58+05:30मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय, फतेहाबाद में 17 मार्च से 'साहित्यिक और रचनात्मक लेखन' पर एक विशेष वैल्यू एडेड कोर्स आरंभ किया गया। इस कोर्स का उद्देश्य विद्यार्थियों में साहित्यिक अभिरुचि जागृत करना और उनके लेखन कौशल को विकसित करना है। कोर्स इंचार्ज सुमन बिश्नोई ने इस कोर्स की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इसके अंतर्गत कविता, कहानी, निबंध, नाटक, संवाद लेखन आदि विविध साहित्यिक विधाओं पर गहन अध्ययन एवं व्यावहारिक अभ्यास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कोर्स छात्रों को रचनात्मकता के नए आयामों से परिचित कराएगा और उनकी लेखन क्षमता को निखारेगा। महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ जनक रानी ने [...]