बढ़ती गर्मी में पक्षियों के लिए लगाए गए सकोरे और घोंसले
lalit2025-04-25T10:04:32+05:30बढ़ती गर्मी में पक्षियों के लिए बीएड कॉलेज में लगाए गए सकोरे और घोंसले गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है, मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है, लेकिन मूक पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है। ऐसे में हर व्यक्ति को अपने घरों ही छतों व अन्य स्थानों पर पक्षियों के लिए पीने का पानी अवश्य रखना चाहिए। इसके मद्देनजर मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में एनएसएस यूनिट के द्वारा बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए पीने के पानी का प्रबंध किया गया। महाविद्यालय में अलग-अलग जगह [...]