मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय, फतेहाबाद में 17 मार्च से आरंभ हुए ‘साहित्यिक और रचनात्मक लेखन’ विषय पर विशेष वैल्यू एडेड कोर्स का आज दिनांक 26 अप्रैल को सफलतापूर्वक समापन किया गया। इस कोर्स का उद्देश्य विद्यार्थियों में साहित्यिक अभिरुचि का विकास करना और उनके रचनात्मक लेखन कौशल को प्रोत्साहित करना रहा।
इस कोर्स में महाविद्यालय के कुल 40 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कोर्स इंचार्ज श्रीमती सुमन बिश्नोई द्वारा इस कोर्स की रूपरेखा प्रस्तुत की गई, जिसमें कविता, कहानी, निबंध, नाटक एवं संवाद लेखन जैसी विविध साहित्यिक विधाओं पर गहन अध्ययन एवं व्यावहारिक अभ्यास शामिल रहा। इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थियों को साहित्य के विविध पक्षों से परिचित होने का अवसर प्राप्त हुआ और उनकी अभिव्यक्ति क्षमता एवं सृजनात्मक सोच को नई दिशा मिली।
कोर्स समापन अवसर पर प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उन्हें बधाई दी और कोर्स इंचार्ज श्रीमती सुमन बिश्नोई सहित सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कोर्स विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और उनके भीतर छिपी रचनात्मक क्षमताओं को उजागर करने का सशक्त माध्यम बनते हैं।