[ad_1]
बीएड विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन
16 सप्ताह के लिए विभिन्न स्कूलों में इंटर्नशिप के लिए जाएंगे विद्यार्थी
फतेहाबाद।
मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों का 6 दिवसीय इंटर्नशिप ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आज समापन हुआ। यह प्रोग्राम 19 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक महाविद्यालय में बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के इंटर्नशिप में जाने से पहले लगाया गया। इसके बाद अब ये विद्यार्थी 1 नवम्बर 2023 से 20 फरवरी 2024 तक 16 सप्ताह के लिए इंटर्नशिप के लिए विभिन्न स्कूलों में अपना अभ्यास करने जाएंगे। कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने इंटर्नशिप में भाग ले रहे सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अच्छे अनुभव ग्रहण करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि इंटर्नशिप के दौरान इन विद्यार्थियों को किन-किन बातों का ध्यान रखना है, इस बारे जानकारी देने को लेकर स्कूल जाने से पूर्व यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें स्टाफ सदस्यों द्वारा अलग-अलग दिन स्कूल में होने वाली सभी गतिविधियों व स्कूल में प्रयोग की जाने वाली सामग्री तैयार करवाई गई। कार्यक्रम के दौरान बीएड विद्यार्थियों ने स्कूल में होने वाले अनुभव व इससे सम्बंधित सभी फाइलों को कैसे तैयार करें, के बारे में जाना। कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन पर इंटर्नशिप इंचार्ज डॉ. नरेन्द्र कुमार ने सभी विद्यार्थियों को स्कूल के लिए अथोरिटी लेटर भी प्रदान किए। इस अवसर पर मौजूद कॉलेज स्टाफ सदस्यों ने भी इंटर्नशिप पर जाने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।






[ad_2]

Source