[ad_1]
आज स्थानीय मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय, फतेहाबाद एवं मनोहर मैमोरियल पी.जी. महाविद्यालय, फतेहाबाद के साथ एक समझौता ज्ञापन के तहत दोनों महाविद्यालय के 6 स्टाॅफ सदस्यों का एक दल दिल्ली प्रगति मैदान में चल रहे अंतर्राष्टीय पुस्तक मेले के लिए रवाना हुए। गौर तलब है कि महाविद्यालय समय-समय पर इस तरह के आयोजनों के माध्यम से वह अपने स्टाॅफ सदस्यों व विद्यार्थियों में पुस्तकों के प्रति लगाव व उनके लेखन के लिए प्रेरित करता रहता है। दल के सदस्यों में एम.एम. शिक्षण महाविद्यालय से डा. कविता बतरा, डा. कमला जोशी, मंगत राम, चन्द्र तलवाड़ और एम.एम.पी.जी. महाविद्यालय से डा. रजनी वर्मा व संदीप कुमार ने बताया कि उन्होंने इस पुस्तक मेले में बहुत सारे प्रसिद्ध लेखकों की पुस्तकों को देखने का व उनके बारे में जानने का सुन्दर अवसर महाविद्यालय ने प्रदान किया है इसके लिए पूरा दल महाविद्यालय प्रबंधक समिति व महाविद्यालय प्राचार्या का आभार प्रकट करता है तथा निकट भविष्य में भी इस प्रकार के अवसरों द्वारा महाविद्यालय स्टाॅफ अपने ज्ञान को विकसित करेंगा ऐसी आशा है।

#delhi #bookfair2023 #pragatimaidan #PustakMela #newauthor #knowledge #bookreview #entertainment #cdlu #college #mmpgcollege #teacher #education



[ad_2]

Source