एमएम शिक्षण महाविद्यालय में भविष्य की योजनाओं को लेकर आईक्यूएसी विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। एमएम एजुकेशन सोसायटी के प्रधान राजीव बत्रा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में विशेष तौर पर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा से डॉ. राजकुमार ने भाग लिया और अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। बैठक में एजुकेशन सोसायटी के सचिव एडवोकेट विनोद मेहता, एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के उपप्रधान संजीव बत्रा व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कॉलेज की अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। बैठक में इंडियन नॉलेज सिस्टम, टीचर एजुकेशन सिस्टम में आने वाले बदलावों के अलावा 4 वर्षीय बीएबीएड कोर्स को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपप्रधान संजीव बत्रा ने कहा कि इंडियन नॉलेज सिस्टम में भारतीय संस्कृति, वैदिक ज्ञान व नैतिक मूल्यों पर विशेष बल दिया जाना है। इसको लेकर जल्द ही अन्य महाविद्यालयों को साथ लेकर कॉलेज में एक विस्तार व्याख्यान का भी आयोजन किया जाएगा। डॉ. राजकुमार ने एमएम एजुकेशन सोसायटी द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं की सराहना की और भविष्य में इन्हें कैसे बेहतर बनाया जा सकता है, के बारे में भी अपने विचार रखे। एक्यूआईसी कोर्डिनेटर डॉ. गुंजन बजाज ने अतिथियों का धन्यवाद किया।