मिलखा सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर खेलों से जुड़े युवा : प्रो. पुनीत कुमार
एमएम शिक्षण महाविद्यालय में मिलखा सिंह के जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन
फतेहाबाद।
वैश्विक स्तर पर भारत को गौरवान्वित करने वाले भारत के महान धावक, पद्मश्री से अलंकृत फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के जन्मदिवस पर मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में स्पोर्ट्स एवं योगा क्लब की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी मौजूद रही। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष सहायक प्रो. पुनीत कुमार द्वारा विद्यार्थियों को मिलखा सिंह की जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए पीपीटी के माध्यम से खेलों के महत्व बारे अवगत करवाया। उन्होंने एथलेटिक्स जिसे खेलों की रानी भी कहा जाता है, जिसमें होने वाले सभी इवेंट्स की जानकारी पीपीटी के माध्यम से बच्चों को दी और विद्यार्थियों से खेलों से जुडऩे के लिए प्रेरित किया। प्रो. पुनीत कुमार ने कहा कि मिल्खा सिंह 1929 को पाकिस्तान के गोविंदपुर में जन्मे थे। बचपन में मिल्खा सिंह गरीबी और अस्वस्थता के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए संकल्पित रहे। इनका जीवन इतना प्रेरणास्पद है कि हमारी प्रोफेशनल और स्टूडेंट लाइफ में आज भी हमें ऊर्जा देता है। प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने इस सफल कार्यक्रम के लिए विभाग को बधाई दी व मिलखा सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर खेलों में भाग लेकर देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ सदस्यों में डॉ. कविता बत्रा, डॉ. नरेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, मंगत कम्बोज, ललित चोपड़ा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।







Source