एमएम शिक्षण महाविद्यालय में फ्रैशर पार्टी, छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मचाई धूम
राहुल और अंग्रेज मिस्टर फ्रैशर और भावना व सोनिया मिस फ्रैशर चुनी गई
फतेहाबाद, 7 अक्टूबर। मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में बीएड और बीए बीएड कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए फ्रैशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर कॉलेज के विद्यार्थियों मे काफी उत्साह नजर आया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. जनक रानी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने नए आए विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए डांस ने खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का कुशल संचालन बीएड द्वितीय वर्ष से नितिका व अर्चना, बीएबीएड द्वितीय वर्ष से निधि, टिशा ने संयुक्त रूप से किया। निर्णायक की भूमिका डॉ. कविता बत्रा, डॉ. नरेन्द्र कुमार व सुनीता रानी ने निभाई।
कार्यक्रम में अंकित और प्रिंस ने जहां गीत की प्रस्तुति दी वहीं छात्रा सोनिया, मनीषा, अनु, यशिका, अंजली, नैन्सी और ज्योति द्वारा प्रस्तुत किए गए डांस ने खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की गेम्स का भी आयोजन किया गया। चिट पेपर, ट्रूथ एंड डेयर, परफॉर्म टास्क, स्वयं को 3 शब्दों में बताना आदि में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर कालेज के समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे और नए विद्यार्थियों को कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। बीएड प्रथम वर्ष में राहुल को मिस्टर फ्रैशर व भावना को मिस फ्रैशर चुना गया वहीं बीए बीएड से अंग्रेज को मिस्टर फ्रैशर व सोनिया को मिस फ्रैशर चुना गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जनक रानी ने इन विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।








Source