मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाया गया I कॉलेज के कल्चरल क्लब और एन.एस.एस. क्लब की ओर से यह कार्यक्रम करवाया गया I इस अवसर पर कॉलेज में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया और शहीदों को नमन करते हुए विद्यार्थियों ने उनके दिखाई मार्ग पर चलते हुए देश के विकास में पूर्ण योगदान देने का संकल्प लिया I इसके बाद कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करवाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया I इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति की कविताएं लिखी और हमारे राष्ट्रीय गान का अर्थ भी समझाया I इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने सबको गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम कॉलेज में होते रहने चाहिए I कार्यक्रम प्रो. अमनप्रीत, डॉ. ज्योति व एन.एस.एस क्लब की इंचार्ज डॉ. कमला जोशी द्वारा करवाया गया I इस कार्यक्रम में सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे I