स्थानीय मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में पांच दिवसीय विद्यार्थी विकास कार्यक्रम 21 जनवरी से 25 जनवरी चलाया गया यह कार्यक्रम महाविद्यालय की रिसर्च कमेटी के द्वारा शाह सतनाम जी शिक्षण महाविद्यालय सिरसा के साथ मिलकर चलाया गया। इस कार्यक्रम में दोनों महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मिलकर अपने-अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य डॉ जनक रानी ने दूसरे महाविद्यालय से आए इंचार्ज मैडम करिंदरपाल कौर तथा आए हुए विद्यार्थियों का स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने शाह सतनाम जी शिक्षण महाविद्यालय, सिरसा की प्राचार्य डॉ रजनी बाला का भी धन्यवाद किया और कहा कि हमारा विद्यालय हमेशा से शाह सतनाम जी शिक्षण महाविद्यालय के साथ अलग-अलग कार्यक्रम करता रहा है आज स्टूडेंट डेवलेपमेंट प्रोग्राम भी इसी कड़ी में मिलकर किया जा रहा है। इससे दोनों महाविद्यालय की विद्यार्थियों को आपस में एक दूसरे के विभिन्न कौशलों को सीखने का मौका मिलेगा।
शाह सतनाम जी शिक्षण महाविद्यालय से आए कार्यक्रम इंचार्ज करिंदरपाल कौर मैडम ने भी इस SDP के महत्व को स्वीकारते हुए कहा कि इससे दोनों महाविद्यालय की विद्यार्थी लाभान्वित होंगे और इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय को बधाई दी।
इसी श्रृंखला में रिसर्च कमेटी के इंचार्ज डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने भी आए हुए मेहमानों का स्वागत किया ओर इस SDP की महत्तता को बताते हुए कहा कि इस तरह के विद्यार्थी विकास कार्यक्रम से विद्यार्थी अपने शिक्षण कौशल के साथ-साथ अन्य कौशलों को भी सीख सकते हैं यह कौशल प्रत्येक विद्यार्थी के दैनिक जीवन में काम आने वाले हैं अंत में उन्होंने डॉक्टर जनक रानी और डॉक्टर रजनी बाला दोनों का इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने पर धन्यवाद किया।इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए महाविद्यालय के बीएड फर्स्ट के छात्र लखविंदर बीए बीएड थर्ड ईयर की छात्रा सिमरन वर्मा और शाह सतनाम जी शिक्षण महाविद्यालय बीएड फर्स्ट की छात्रा करणपाल कौर को Organizing Secretàry बनाया गया इन सभी ने पांचों दिन इस कार्यक्रम को बखूबी सफल बनाया । इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन शाह सतनाम जी शिक्षण महाविद्यालय, सिरसा के विद्यार्थियों ने मेहंदी टिप्स, पेंटिंग टिप्स पर अपने व्याख्यान दिए। दूसरे दिन मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय के बीएड फर्स्ट के छात्र सोनू ने पीपीटी कैसे बनाएं इस पर व्याख्यान दिया तथा साथ-साथ बच्चों से पीटी बनवाई। इसी श्रृंखला में पांचो दिन अलग-अलग विषय पर बच्चों ने अपने-अपने कौशल का प्रदर्शन किया सभी विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी विद्यार्थियों ने फीडबैक फॉर्म भी भरे तथा उन्होंने इन पांचों दिनों का अपना अनुभव भी साझा किया।
इस कार्यक्रम के अंत में डॉ जनक रानी ने सबका धन्यवाद किया और भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करवाने का आश्वासन दिया इस मौके पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य और सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।